राष्ट्रपति जी ने कहा कि दोनों अपने क्षेत्र में तरक्की करों जिससे परिवार व देश का नाम रोशन हो
फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): किक बॉक्सिगं क्वीन कुकरेजा बहनों ने एक बार फिर से वह कर दिखाया जो सोच से परे है। दोनों बहनों मोनल व नीरल कुकरेजा ने मात्र 4 माह में दो बार महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से आर्शीवाद प्राप्त करके अनोखा रिकार्ड बनाया। 15 और 11 वर्ष की आयु में दो बार माननीय राष्ट्रपति का आर्शीवाद प्राप्त करके न केवल अपने लिये बड़ी उपलब्धि हासिल की इसके साथ फरीदाबाद का नाम भी रोशन किया। इस बार उनको परिवार सहित महामहिम राष्ट्रपति द्वारा आमंत्रित किया जिसमें उनके साथ उनके पिता दलीप कुकरेजा व माता निशा कुकरेजा उपस्थित थे। मोनल कुकरेजा ने बताया कि उस समय उनके परिवार की आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे जब राष्ट्रपति जी ने कहा कि दोनों बहने देश का गौरव हैं और दोनों अपने क्षेत्र में तरक्की करों जिससे परिवार व देश का नाम रोशन हो।
ज्ञात रहे कि मोनल व नीरल कुकरेजा देश–
विदेश में अनेकों मेडल प्राप्त कर चुकि है। मोनल कुुकरेजा विश्व प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुकि हैं तथा अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर सात बार लगातार स्वर्ण पदक जीत कर भारत का परचम लहराया वही नीरल कुकरेजा ने तीन बार स्वर्ण, एक बार रजत व एक बार कांस्य पदक अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जीतकर देश, प्रदेश, फरीदाबाद व परिवार का नाम रोशन कर चुकि हैं। इसके लिये 30 अगस्त 2023 को डीसी मॉडल स्कूल की तरफ वह राष्ट्रपति जी से मिले जब दोनों बहनों को माननीय राष्ट्रपति ने उन्हें अपने हाथों से मेडल पहनाकर सम्मानित किया उसके बाद अब राष्ट्रपति भवन से उन्हें पूरे परिवार सहित आमंत्रण मिलो जो उनके लिये यादगार पल रहे।
इन दोनों कुकरेजा बहनों ने पिछले कई वर्षों से किकबॉसिंग में बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल करके फरीदाबाद का नाम बार
बार अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर देश व विश्व के नक्शे में रोशन किया है। इन दोनों बहनों ने इस बात को सच साबित करके दिखाया है कि बेटियाँ भी वंश व देश का नाम रोशन कर सकती है। इतनी सी उम्र में इतनी सारी उपलब्धियों के लिये दोनों बहनों पर देशवासियों को गर्व है।