कहा, मोदी सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए बनाई बड़ी योजनाएं
गढ़शंकर,(राजदार टाइम्स): आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गढ़शंकर पहुंचीं और श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में हलका प्रत्याशी डॉ.सुभाष शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। इस अवसर पर अपने पक्ष में चुनाव प्रचार को चरम पर पहुंचाने के लिए आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत गढ़शंकर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का डॉ. सुभाष शर्मा ने जोरदार स्वागत किया। डॉ.शर्मा ने आश्वासन दिया कि श्री आनंदपुर साहिब के लोग पंजाब में भाजपा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में महिलाओं के कल्याण के लिए बड़ी और सफल योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, सुरक्षित मातृत्व, सुकन्या समृद्धि, बालिका रक्षक आदि कई अन्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे देशभर की महिलाओं को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर पहुंचने का मौका मिला है। क्षेत्र की हालत सुधारने के लिए यहां से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा को जिताना जरूरी है। देश का भविष्य भाजपा के हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान के आसपास कई ऐसी गतिविधियां हैं जिस पर पूर्व सांसदों ने कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह वादा करते हैं कि डॉ.शर्मा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 1 जून को अधिक से अधिक संख्या में भाजपा उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए ताकि केंद्र में बनने जा रही भाजपा सरकार में पंजाब की मजबूत हिस्सेदारी हो सके। अंत में उन्होंने डॉ.सुभाष शर्मा का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जब मेरे जैसी महिला नेता जनता का समर्थन पाकर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उनके गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से हरा सकती हैं तो आपको भी भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार को यहां से उखाड़ फेंकना चाहिए।