डिप्टी कमिश्नर ने जिले में लगाए गए विशेष कैंपों के दौरान मुकेरियां के पोलिंग बूथों की चैकिंग की
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जिले के पोलिंग बूथों पर मतदाता सूचियों के सरसरी संशोधन संबंधी लगाए गए विशेष कैंपों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुकेरियां के पोलिंग बूथ नंबर 120 से 125 का निरीक्षण किया। जिला चुनाव अधिकारी के निर्देशों पर समूह एस.डी.एम्ज व अन्य अधिकारियों की ओर से भी संबंधित बूथों का निरीक्षण किया गया।जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से योग्यता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर वोटर सूचियों के संशोधन के प्रोग्राम के अंतर्गत 9 दिसंबर 2023 तक दावे व एतराज प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो गई हो (जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 या इससे पहले हुआ हो), वे अपना नाम वोटर सूची में शामिल करवाने के लिए फार्म नंबर 6 में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। वोटर सूची में शामिल नाम पर एतराज करने या वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7, वोटर सूची में किसी किस्म की दुरुस्ती करवाने, पते में दुरुस्ती, डुप्लीकेट वोटर कर्ड के लिए फार्म नंबर 8 संबंधित बूथ लैवल अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा हैल्पलाइन एप या वोटर पोर्टल के माध्यम से आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कैंप में बी.एल.ओज ने अपने-अपने पोलिंग स्टेशन पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बैठकर योग्य व्यक्तियों से दावे व एतराज प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि दावे व एतराजों का निपटारा 26 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा व वोटर सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

Previous articleविद्यार्थी के जीवन को तराशने में अध्यापकों की अहम भूमिका: हरभजन सिंह ईटीओ
Next articleਕਿਹਾ, ਆਯੁਰਵੇਦ ਵਿਚ ਲੋਕਾਂ ਦਾ ਭਰੋਸਾ ਵਧਿਆ, ਖੋਜ ਕਾਰਜ ਜ਼ਰੂਰੀ