एसजीपीसी उठाती है सिक्खों के मुद्दों को जोर शोर से : हरजिंदर सिंह धामी
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी एसजीपीसी सदस्य रविंदर सिंह चक्क के गृह निवास में उन्हें मिलने पहुंचे। रविंदर सिंह चक्क ने अध्यक्ष धामी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि एसजीपीसी सिक्खों के मुद्दों को जोर-शोर से उठाती है, वही सिक्ख धर्म के प्रचार को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि सिक्ख समुदाय हमेशा एसजीपीसी के नेतृत्व में आगे बढता रहा है। कभी भी एसजीपीसी के चुनावों की घोषणा हो सकती है। उन्होंने सिख समुदाय को ज्यादा से ज्यादा वोट बनाने की अपील की क्योंकि 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक का समय वोट बनाने के लिए दिया गया है। शिरोमणि अकाली बादल व सिख संगत के सहयोग से एसजीपीसी का चुनाव जीतेंगे, क्योंकि सिख संगत जानती कि एसजीपीसी ही सिख समुदाय की भलाई के लिए कार्य करती हैं। कनाडा व भारत के संबंधों को लेकर सवाल पर हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि दोनों सरकारों को पैदा हुई खटास को मिलकर दूर करना चाहिए ताकि भारत कनाडा में बस रहे देश निवासियों और कारोबारी को नुकसान ना हो। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बिक्रम सिंह चक्क, सौदागर सिंह चनौर, गुरजिंदर सिंह चक्क, हरमनजीत सिंह चक्क, मनजीत सिंह कौलपुर, ईशर सिंह मंझपुर, रछपाल सिंह रंगा, बलदेव सिंह कौलपुर, निर्मल सिंह चीफ, लखबीर सिंह माना, मलकीत सिंह, लखविंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे।