विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए मोदी सरकार फिक्रमंद : अविनाश राय खन्ना
आप्रेशन अजय के तहत मौत के मुंह से भारतीय लोगों को सकुशल वापिस लाने के लिए केन्द्र सरकार का किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विदेशों में रहने वाले भारतीयों के लिए फिक्र मंद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आप्रेशन अजय चलाकर इजराईल-हामस वार के दौरान युद्घ के मुश्किल हालातों में मौत के मुंह से भारतीयों को सकुशल वापिस लाकर पूरी दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अपने नागरिकों के लिए हर देश में तथा हर परिस्थिथि में खड़ा है। खन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दृड़ इच्छाशक्ति वाले नेता हैं। जिन्होंने भारतीय सेना को देश की रक्षा के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र किया है। भारत की पराक्रमी सेना हर मिशन को फतेह करने में सक्षम है। खन्ना ने बताया कि पहले भी रूस यूक्रेन वार के दौरान भारत ने चलते युद्घ में अपने लोगों को यूके्र न से सकुशल निकाला था। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के बड़े तथा मजबूत देशों से भारत के अच्छे संबंध जोड़ दिए हैं जिसके चलते विदेशों में रहने वाले भारतीय सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जब भारतीय लोग किसी विदेशी व्यक्ति से मिलते हैं तो विदेशी मोदी नाम अवश्य लेते हैं। इस बात से पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया के लोकप्रिय नेता हैं। इजराईल-हामस वार के दौरान इजराईल से भारत के अच्छे संबंधों के चलते ही भारतवासी सकुशल भारत वापिस लौट सके हैं। खन्ना ने भारतीयों को इजराईल से सकुशल भारत वापिस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री डॉ.सुभ्रमम्यम जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सेनाओं व सुरक्षा एजंसियों का धन्यवाद किया।