2 और 3 दिसंबर को मतदान केंद्रों पर बैठेंगे बीएलओ : जिला चुनाव अफसर

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के सरसरी पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के सरसरी पुनरीक्षण के संबंध में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 2 दिसम्बर 2023 (शनिवार) एवं 3 दिसम्बर 2023 (रविवार) को विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में बी.एल.ओ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में आम लोग फॉर्म नं. 6 (नया वोट बनाने के लिए), फॉर्म नं. 6ए (एन.आर.आई मतदाताओं के लिए), फॉर्म नं. 6बी (वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए), फॉर्म नंबर 7 (वोट कटवाने के लिए) और फॉर्म नंबर 8 (वोटर कार्ड में कोई संशोधन कराने, वोट शिफ्ट कराने के लिए) बी.एल.ओ के यहां जमा करा सकते हैं। ये सभी फॉर्म www.voters.eci.gov.in साइट पर ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से इन शिविरों का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना वोट जरूर बनाए।

Previous articleਹੋਣਹਾਰ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਤੇ ਰੈਸਲਰ ਤੇਜਸ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ ਸਪੋਰਟਸ ਅਚੀਵਮੈਂਟ ਅਵਾਰਡ
Next articleमंत्री ने गांव बसी बाबू खां में फ्रैंड्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में की शिरकत