फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लघु उद्योग भारती की एक अहम बैठक शाखा प्रधान पंकज गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें श्री डी.पी.एस. खरबंदा (आई.ए.एस) निदेशक उद्योग एवं वाणिज्य विभाग पंजाब बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जबकि श्री विश्वबंधु डिप्टी डायरैक्टर (हैड) पी.आई.यू पंजाब, वरिन्द शर्मा निदेशक एम.एस.एम.ई, दीपक चेची डिप्टी डायरैक्टर एम.एस.एम.ई. सिमरजोत सिंह जनरल मैनेजर डी.आई.सी कपूरथला एवं लघु उद्योग भारती के पंजाब प्रधान अशोक गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक का उद्देश्य क्लस्टर के भविष्य पर चर्चा करना था। बैठक के दौरान क्लस्टर के मामलों को संभालने के लिए युवा टीम का गठन किया गया। तत्पश्चात मुखिन्द्र सिंह ने कलस्टर से संबंधित विभिन्न समस्याओं को श्री खरबंदा के समक्ष रखा। इसके अलावा पंजाब में उद्योगिक निवेश पर ईडी सब्सिडी के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। जिस पर श्री खरबंदा ने सर्टीफिकेट संबंधी समस्या को दूर करने तथा औद्योगिक क्षेत्र के उन्नयन और फगवाड़ा में नए औद्योगिक जोन स्थापित करने को लेकर उद्योगपतियों को आश्वासन दिया। शाखा अध्यक्ष पंकज गौतम ने मुख्य अतिथि का पधारने के लिये आभार जताया। लघु उद्योग भारती की तरफ से श्री खरबंदा को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर ओम उप्पल, विकास उप्पल, चन्द्रशेखर गुप्ता, अखिल सिंगला, हरभजन सिंह लक्की, सुरिन्द्र चावला, सुदेश शर्मा, आशीष बग्गा, अमरजीत बनवैत, गिन्नी भल्ला, कुशल सिंह, स्वतंत्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।