डाक्टर सुभाष शर्मा के पक्ष में खरड़-मोहाली में आयोजित चुनावी बैठकें हुई रैलियों में तब्दील
विपक्षी दलों ने हमेशा भगौड़े सांसद आनंदपुर साहिब से लोकसभा भेजे : डा सुभाष शर्मा
आप सरकार अपने दो साल के कार्यगुजारी और उपलब्धियों को भूल गई
मोहाली(राजदार टाइम्स): श्री आनंदपुर साहिब से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डा.सुभाष शर्मा ने आज खरड़-मोहाली के विभिन्न इलाकों में चुनावी बैठकें करके अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की, जिसमें भारी गिनती में पहुंचे लोगों से इन बैठकों ने रैलियों का रूप ले लिया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि देश की हवा एक बार फिर बीजेपी के पक्ष में है। जीतने के बाद वह हलके का बहुमुखी विकास कराएंगे। विपक्षी दलों के नेता अपनी उपलब्धियों या जनकल्याण कार्यों के आधार पर लोगों से वोट मांगना भूल गए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केवल मोदी द्वारा चलाई गई सफल योजनाओं के आधार पर लोगों से वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा का पिछड़ने का एक मात्र कारण पूर्व सांसदों की नाकाम कारगुजारी ही है। विपक्षी दलों ने हमेशा अपने भगोड़े सांसदों को श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा में भेजा है, जिन्हें अपनी हार के डर से अपने लोकसभा क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में देश को विश्व में अग्रणी स्थान पर पहुंचाया है। आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा.शर्मा ने कहा कि मोदी के शासन काल में देश विरोधी ताकतें परास्त हुई हैं। आज विपक्षी दल भी मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने विरोधी देशों का मनोबल गिरा दिया है। आप सरकार पिछली कांग्रेस और अकाली सरकारों की तरह कर्जा लेकर राज्य को कर्ज के तले दबा रही है। दिल्ली की विफल योजनाएं पंजाब में थोप रहे हैं और दिल्ली में एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त देने के कारण केजरीवाल जेल गए थे। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक सभी को चुनाव लड़ने और प्रचार करने का अधिकार है, लेकिन बीजेपी से डरे हुए विपक्षी दल बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया है, उसका अहसान वे कभी नहीं चुका पाएंगे। उन्होंने कहा कि हल्के को विकास की ऊंचाइयों पर पहुँचाना अब मेरी जिम्मेदारी है।

Previous article15 हज़ार रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
Next articleश्री आनंदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत में महिलाएं निभाएंगी अहम भूमिका