भगत सिंह सैनी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट शानोशौकत से हुआ संपन्न
हाकम सिंह व सक्षम राजपाल ओपन डबल में रहे विजेता
भंगाला,(राजदार टाइम्स): कस्बे में स्थित भेला स्पोट्र्स अकादमी द्वारा स्वर्गीय डॉ.भगत सिंह सैनी की स्मृति को समर्पित करवाया प्रथम तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट शानो-शौकत से संपन्न हुआ। जिसमें पंजाब सहित विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा, हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब के विभिन्न जिलों के लडक़े और लड़कियों के लिए अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-15 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें लड़कियों में यश्मिता और लडक़ों में युवान बंसल विजेता रहे। इसी तरह, अंडर-13 प्रतियोगिता में लड़कियों में तवलीन कौर और लडक़ों में रेयांश जोहल विजेता रहे, जबकि अंडर-15 प्रतियोगिताओं में लडक़ों में सक्षम अरोड़ा विजेता रहे। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं में अंडर-17, ओपन डबल्स और ओपन सिंगल्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें ओपन सिंगल्स में सक्षम राजपाल विजेता रहे, जबकि ओपन डबल्स में हाकम सिंह और सक्षम राजपाल विजेता रहे। टूर्नामेंट के आखिरी दिन अन्य आयु वर्ग के मुकाबले हुए। जिनमें मनु कौशल दसूहा, भूपिंदर सिंह पुराना भंगाला, रमनदीप सिंह दसूहा, अमित गुरदासपुर विजेता रहे। इस समय राज्य महासचिव सर्बजोत सिंह साबी ने टूर्नामेंट के विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्रॉफियां वितरित कीं। अपने संबोधन में साबी ने अकादमी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस तरह की गतिविधियों से पूरे क्षेत्र के बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता पैदा होगी। इस अवसर पर सरदार स्वर्ण सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, हरप्रीत सिंह भेला, सर्किल प्रभारी रशपाल सिंह रंगा, सरवन सिंह रंगा, डॉ.सतनाम सिंह गुरदासपुर, प्रसिद्ध गायक विवेक महाजन, डॉ.अंशुमान चौधरी, डॉ.सरबजीत सिंह सैनी, डॉ.हरजिंदर पाल गोजरा, मनप्रीत सिंह सैनी, मनदीप सिंह पुराना भंगाला, सुरिंदर सिंह शिंदू, कंवलजीत सिंह, बलविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, तरसेम सिंह, हरदीप सिंह, जरनैल सिंह, चरणजीत सिंह चन्ना, डॉ.रूपिंदर सैनी, गुरप्रीत सिंह गोपी सहित बड़ी संख्या में बैडमिंटन खिलाड़ी और स्थानीय निवासी मौजूद थे।






