53 किलो भार वर्ग में अनामिका ठाकुर ने कराटे में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किया प्रथम स्थान प्राप्त
पढ़ती है डीएवी स्कूल जालंधर में
दातारपुर,(एस पी शर्मा): सर्वहितकारी विद्या मंदिर तलवाड़ा स्कूल में हुई प्रतियोगिता में कमाही देवी के समाजसेवी डॉ.रविंद्र सिंह की सुपुत्री अनामिका ठाकुर ने यह उपलब्धि मात्र चौदह साल की आयु में हासिल की है। 10वीं ओपन नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अंडर 17 वर्ष आयु वर्ग और 53 किलो भार वर्ग में अपनी लगन और मेहनत से अनामिका ठाकुर ने सिर्फ चौदह साल की उम्र में ही यह मुकाम हासिल किया है। अनामिका ठाकुर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच, और माता पिता को दिया और कहा उन्हीं कि प्रेरणा से मैं ऐसा करने में सफल हो सकी हूं। अनामिका ठाकुर ने कहा कि वह अब और अधिक मेहनत करेंगी क्योंकि उसका लक्ष्य राष्ट्रीय खेलों में प्रथम आने का है। पुलिस डीएवी स्कूल जालंधर की नौवीं कक्षा की होनहार छात्रा अनामिका ठाकुर की इस उपलब्धि पर गदगद डॉ.रविंद्र सिंह ने कहा कि बेटी को शुरू से ही खेलों में हिस्सा लेने का शौक है और वह पढ़ाई के साथ अपनी प्रिय खेल कराटे को समर्पित रही है।उन्होंने बताया कि अनामिका का ध्यान सारा दिन और रात दस बजे तक पढ़ाई और खेल के गुर सीखने और समय समय पर घर के काम में भी हाथ बंटाने पर रहता है। इस अवसर पर दसूहा विधानसभा भाजपा इंचार्ज रघुनाथ राणा ने अनामिका ठाकुर को इस बड़ी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और उन्होंने अनामिका ठाकुर की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज बेटियां किसी से भी कम नहीं हैं और मुझे इस उपलब्धि पर खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। रघुनाथ राणा ने अनामिका ठाकुर को कहा कि बेटी इतनी मेहनत करो कि अपने माता-पिता तथा इलाके के नाम पर चार चांद लग जाएं। अनामिका ठाकुर की इस उपलब्धि पर तपोमूर्ति महंत राज गिरी जी महाराज, शिक्षाविद सतपाल शास्त्री, कवि राजेंद्र मेहता,रमन गोल्डी, ने बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।