खन्ना ने एयर इंडिया एयरलाईन की कार्यप्रणाली सुधारने के लिए केन्द्र सरकार को दिया सुझाव

नगर विमानन मंत्रालय ने की कारवाई, एयर इंडिया ने कार्यप्रणाली में सुधार करने का दिलाया विश्वास

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने एयर इंडिया एयरलाईंज के कैबिन क्रू  द्वारा दिनांक 8 जून को लक्नऊ से दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाईट के कैबिन कू्र  द्वारा यात्रियों के साथ दुरव्यव्हार किए जाने तथा अपनी ड्यूटी में अनियमितता बरतने के मामले संबंधी नगर विमानन मंत्री जयोतिरादित्या मा. सिंधिया को पत्र लिखा था तथा एयर इंडिया की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए सुझाव भी दिए थे। इस संबंध में मंत्रालय ने की गई कारवाई की जानकारी पत्र द्वारा श्री खन्ना को दी है। इस संबंधी खन्ना के कार्यालय से ज्योति कुमार जौली ने बताया कि खन्ना अपने प्रवास के दौरान दिनांक 8 जून को लक्नऊ से दिल्ली का सफर एयर इंडिया एयरलाईन की फ्लाईट संख्या ए.आई. 812 द्वारा कर रहे थे। सफर के दौरान उन्होंने पाया कि इस फ्लाई का कैबिन कू्र यात्रियों के साथ व्यव्हार अच्छा नहीं था और क्रू  अपनी ड्यूटी में अनियमितता बरत रहा था। खन्ना ने जनहित में इस मामले को पत्र द्वारा नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया के ध्यान में लाया था तथा एयर इंडिया एयरलाईन के स्टाफ को यात्रियों के साथ अच्छा व्यव्हार करने व अपनी ड्यूटी सही ढंग से करने का सुझाव दिया था। यह भी सुझाव दिया था कि एयर इंडिया एयरलाईन के क्रू मैंबरों की प्राईवेट एयरलाईन में ट्रेनिंग करवाई जाए ताकि उनमेंं व्यव्हारिक रूप से सुधार हो सके। नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया ने पत्र द्वारा खन्ना को जानकारी देते हुए बताया है कि एयर इंडिया एयरलाईन ने असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है तथा श्री खन्ना द्वारा दिए गए सुझावों को नोट कर एयर इंडिया कैबिन कू्र  को व्यव्हारिक रूप से कुशल होने की सलाह दी है।