फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): स्थानीय ओंकार नगर में ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री रामशरण दास जी महाराज की छठी पुण्य स्मृति में उनके अनन्य शिष्य त्रिभुवन दास महाराज द्वारा धर्मपरायण सनातनी जनमानस के सहयोग से समस्त जगत के कल्याणार्थ की जा रही श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लेने के लिये आज आम आदमी पार्टी हलका विधानसभा फगवाड़ा के इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह मान विशेष रूप से पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ आप नेता हरमेश पाठक भी थे। जोगिन्द्र मान ने कथावाचक श्री त्रिभुवन दास के ललाट पर तिलक किया और ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री रामशरण दास जी महाराज का आशीर्वाद लेने के पश्चात पंडाल में उपस्थित हजारों संगतों के बीच बैठ कर श्रीमद्भागवत कथा श्रवण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के द्वारा महाभारत युद्ध के दौरान कुरूक्षेत्र की रणभूमि में अर्जुन को दिया गया गीता ज्ञान आज भी समस्त विश्व का मार्ग दर्शन करता है। कथा के क्रम में संगीत मण्डली ने बहुत ही भावविभोर कर देने वाले भक्ति से ओतप्रोत भजन प्रस्तुत किये। जिनका हजारों की संख्या में उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों ने भाव विभोर होकर रसास्वादन लिया। प्रबंधकों के अनुसार कथा की समाप्ति 20 मई को हवन पूर्णाहुति और भण्डारे के साथ होगी।