दसूहा,(राजदार टाइम्स): एस.वी जे.सी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल दसूहा, जालंधर के विद्यार्थियों ने भारत विकास परिषद, पंजाब पश्चिम द्वारा राज्य स्तर पर ‘भारत को जानो प्रतियोगिता 2024’ का आयोजन किया। जिसमें पंजाब के 17 स्कूलों के लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें जूनियर व सीनियर ग्रुप के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही सीनियर ग्रुप के लिए श्री गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। यह सारा कार्यक्रम डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज कबीर नगर जालंधर में आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद गौरव शाखा द्वारा किया गया था। इन प्रतियोगिताओं में एस.वी जे.सी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल दसूहा के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। श्री गुरु तेग बहादुर बालदान दिवस भाषण प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा जपनीत कौर ने 16 विद्यालयों में से तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस खास मौके पर प्रधानाचार्या ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगी शिक्षकों को बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए ताकि छात्रों की प्रतिभा को निखारा जा सके।
Home Daily News एसवी जेसी डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार...