भारत विकास परिषद द्वारा करवाए गए मुकाबले में अपने प्रदर्शन द्वारा एवं विजयी होकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया

दसूहा,(राजदार टाइम्स): भारत विकास परिषद तलवाड़ा ने 16 नवंबर 2023 को सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में भारत को जानो और श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को समर्पित एक अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमें 7 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री सर्वहितकारी विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल तलवाड़ा के निदेशक देसराज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गई। भाषण प्रतियोगिता में एसवीजेसी डीएवी की बीर इंदर कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राज्य स्तर के लिए चयनित हुईं। भाषण प्रतियोगिता प्रतियोगिता संबंधित (हिंद की चादर) श्री गुरु तेग बहादुर जी। इस प्रतियोगिता में कुल 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीनियर ग्रुप की ‘भारत को जानो’ क्विज प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा से शिव और प्रतीक दोनों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और राज्य स्तर के लिए चयनित हुए। इस प्रतियोगिता में कुल 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया। लिखित प्रतियोगिता ‘भारत को जानो’ में जूनियर ग्रुप के अध्ययन राणा और इश्मीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में कुल 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जाएंगे सभी विजेता विद्यार्थी स्टेट लेवल के लिए फिरोजपुर

प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मी मैंगी ने छात्रों की उपलब्धि के लिए उनकी सराहना की और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।