मौसमी फल व सब्जियों के प्रति रुचि तथा जानकारी दी
दसूहा,(शोर्य प्रताप सिंह राणा): एस.वी जे.सी डी.ए.वी पब्लिक स्कूल में गत दिनों ‘फैंसी ड्रेस शो’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती रश्मी मैंगी के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस फैंसी ड्रेस शो में कक्षा नर्सरी तथा कक्षा एल.के.जी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मौसमी फल और सब्जियों के महत्व के बारे में जानकरी देना था। जिसमें कक्षा नर्सरी और एलकेजी के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगी पोशाकों में मनमोहक प्रस्तुत दी। इस अवसर पर विभिन्न फल-फूल और सब्जियों के रूप की वेशभूषाओं में नन्हे-मुन्ने बच्चे सभी का मन मोह रहे थे। उनके खिले हुए चेहरे देखकर हर कोई खुश था।
इस मौके पर किसी ने आम तो किसी ने अनार तो किसी ने गाजर की तो किसी ने आलू आदि फल-सब्जियों से जुड़े किरदारों की भूमिका निभाई एवं उनके खाने से होने वाले फायदो के बारे में भी बताया। इन विद्यार्थियों के अभिभावक भी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने संबोधित करते में कहा कि ऐसे कार्यक्रम द्वारा हम बच्चों में मौसमी फल-सब्जियों के बारे में जानकारी देतें हैं। जिससे उनकी फल-सब्जियों के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी और वो ‘फास्ट फूड’ से होने वाले नुकसान से बच पाएँगे। साथ ही उनकी प्रतिभा को भी निखार मिलता है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।