मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में शनिवार एनईपी (नवीन शिक्षा प्रणाली 2020) पर आधारित 21 दिवसीय विशेष फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। यह एफडीपी 2 दिसंबर से 23 दिसंबर तक निरंतर चली। जिसमें सम्पूर्ण कॉलेज के टीचिंग स्टाफ ने अपने-अपने विभाग व विषय को एन.ई.पी से जोड़ते हुए विभिन्न तथ्यों पर विस्तृत चर्चा की। एफडीपी के अंतिम दिन डॉ.अरुण कुमार ने नैक के लिए एन.ई.पी की विशेष आवश्यकताओं पर अपने महत्वपूर्ण विचार दिए। सम्पूर्ण एफडीपी की अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने की थी। अंतिम दिन डॉ.समीर शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी वक्ताओं ने अपने विषयों को बखूबी समझाया है। एन.ई.पी अनुरूप पाठ्यक्रम अग्रिम सत्र से सभी कॉलेज में यूनिवर्सिटी के दिशा निर्देश में शुरू होने जा रहा है। इस एन.ई.पी में जहां महाविद्यालयों के लिए चुनौतियां भी है। वही इंस्टीट्यूट के समग्र विकास के लिए उसके पास चमकने का अवसर भी हैं। उन्होंने बताया कि नवीन शिक्षा प्रणाली के लागू होने से जो भी संभावित चुनौतियां हो सकती हैं। उनका यथा उचित समाधान इस एफडीपी के माध्यम से हुआ। अंत में डॉ.जसमिंदर सिंह ने अंतिम सत्र में एफडीपी की औपचारिक रिपोर्ट पढ़ी। उसके बाद उन्होंने सभी वक्ताओं का उनके बहुमूल्य विचार देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके साथ उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का भी विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समूह एसपीएन स्टाफ उपस्थित था।