एसपीएन कॉलेज में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत करवाया कार्यक्रम
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में एनएसएस विभाग की तरफ से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत “मेरी माटी मेरा देश “अभियान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस वोलंटियर्स द्वारा अपने अपने घरों से लायी गई मिट्टी और चावल को एक कलश में एकत्रित किया गया।जिसमे एनएसएस वोलंटियर्स ने अपनी पूरी सहभागिता दी। एनएसएस की (गर्ल्स विंग) इंचार्ज डा.सोनिया शर्मा ने इस कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि यह अभियान देश के वीरों को सम्मान और देश में एकजुटता स्थापित करने के लिए शुरू किया गया है। एस.पी.एन कॉलेज का एन.एस.एस विभाग भी सरकार के इस श्रेष्ठ कार्य में अपना सहयोग कर रहा है। छात्रों ने कार्यक्रम संबंधी पोस्टर और स्लोगन लेखन भी बनाए। इसके साथ साथ कॉलेज में सभी छात्रों को इस अभियान के तहत जागरूक किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ समीर शर्मा ने आयोजक विभाग की सराहना की और एन.एस.एस वॉलंटियर्स को इसी प्रकार से सामाजिक कल्याण और कार्यों हेतु प्रोत्साहित किया। अंत में डॉ.सोनिया शर्मा ने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के इस मौके पर एनएसएस इंचार्ज (बॉयज विंग) डॉ.प्रदीप कुमार सेंगर, प्रो.सीमा, प्रो.सोफिया और एनएसएस वालंटियर्स विशेष रूप से उपस्थित थे।