मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के वूमेन सेल और राजनीति विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन करवाया। इस विशिष्ट व्याख्यान में एडवोकेट दामिनी अग्निहोत्री सिविल कोर्ट मुकेरिया ने शिरकत की। वूमेन सेल की इंचार्ज प्रो.हरप्रीत कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं श्रोताओं का स्वागत किया व विशिष्ट व्याख्यान के विषय को उपस्थित किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने मुख्य वक्ता एडवोकेट दामिनी अग्निहोत्री का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं आयोजक विभाग को भी इस विशिष्ट व्याख्यान को करवाने के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने वक्तव्य में राष्ट्र निर्माण में नारी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता दामिनी अग्निहोत्री ने संविधान में महिलाओं के अधिकारों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंत में छात्राओं द्वारा कुछ प्रश्न भी पूछे गए, जिनका समुचित समाधान वक्ता द्वारा किया गया। अंत में राजनीति विज्ञान की अध्यक्षा डॉ.मरिंदर कौर ने कॉलेज प्रबंधन समिति एवं कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ.सोनिया शर्मा, प्रो.रेखा, प्रो.रुपिंदरजीत कौर, प्रो.शायना, मिस मोनिका, मिस जसविंदर एवं समूह अन्य स्टाफ के साथ छात्र उपस्थित थे।