मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पॉलिटिकल साइंस विभाग द्वारा मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को इस अवसर पर बधाई देते हुए मानवाधिकार के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि समाज में सुव्यवस्था और अन्याय को रोकने के लिए भारतीय ऋषियों ने सर्वप्रथम स्मृति ग्रंथ इत्यादि के माध्यम से मानव कर्तव्य की सर्जना की। प्राचीन ग्रंथों से लेकर सम्राटों और बादशाहों ने मानवाधिकारों को किसी न किसी रूप में अपनाया। हमें आज अपने संविधान पर गर्व होना चाहिए। जिसकी आधारशिला भारतीय धरोहर है। पॉलिटिकल साइंस विभाग की अध्यक्षा डॉ.अमरिंदर कौर ने भी छात्रों को मानवाधिकार के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि अधिकारों की श्रृंखला में मानवाधिकार को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। इस वर्ष यूएनओ द्वारा मानवाधिकार दिवस 2024 की थीम “हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी” दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मानवाधिकार वे अधिकार हैं जो हमारे पास केवल इसलिए हैं, क्योंकि हम मानव है वे किसी भी राज्य द्वारा प्रदान नहीं किए गए हैं। इस अवसर पर स्नातकोत्तर छात्रों ने भी संविधान पर अपने अपने विचार और जिज्ञासा व्यक्त की। अंत में डॉ.अमरिंदर कौर ने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय-समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस समय पर प्रो.रेखा, प्रो.नवजोत कौर, प्रो.चेतना और सभी पॉलिटिकल साइंस विभाग के छात्र उपस्थित थे।