मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। पॉलिटिकल साइंस की विभागाध्यक्षा डॉ.अमरिंदर कौर ने छात्रों को संविधान दिवस पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनाया गया था और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था। संविधान जहां मौलिक अधिकार प्रदान करता है वहीं हमारे कुछ कर्तव्य भी हैं। जिन्हें संविधान के अनुसार हर नागरिक को निभाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में कर्तव्यों को रूस के संविधान से लिया गया है जो संविधान के भाग 4ए में सूचीबद्ध है। डॉ.समीर शर्मा ने आयोजक विभाग को बधाई दी और कहा कि छात्रों को अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यावश्यक है। यह समाज को सशक्त और सुदृढ़ बनाती है। इसके बाद छात्रों द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर शपथ ग्रहण की गई। इसके बाद डॉ.अमरिंदर कौर ने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का विभाग को समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर डॉ.गुरप्रीत कौर, प्रो.रेखा रानी, प्रो.सारांश व विभागीय छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।