मुकेरियाँ,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में एन.एस.एस विभाग द्वारा आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो.शिवम् ने किया। महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए इस दिन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मृत्यु की याद में मनाया जाता है, जिनकी 1991 में इसी दिन हत्या कर दी गई थी। यह दिन आतंकवाद के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए भी मनाया जाता है। एन.एस.एस वॉलंटियर रवित डडवाल ने आतंकवाद के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। एन.एस.एस गर्ल्स विंग की इंचार्ज डॉ.सोनिया शर्मा ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहने का संदेश दिया और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एन.एस.एस बॉयज विंग के इंचार्ज डॉ.प्रदीप कुमार सेंगर, डॉ.अशोक चौधरी, डॉ.जस्मिंदर, प्रो.बिक्रमजीत और प्रो.सीमा भी विशेष रूप से उपस्थित थे।