मुकेरिया,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां के आई.क्यू.ए.सी विभाग ने करियर डेवलेपमेंट सेल और एसपीएन कोलेजियेट स्कूल के सहयोग से प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए एक विशेष व्याख्यान करवाया। आईक्यूएसी के कोर्डिनेटर प्रो. विक्रम सिंह ने इस विषय में जानकारी दी और कहा कि आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित एक विशेष सॉफ्टवेयर “SATHEE” के ऊपर डॉ. शिवानी कोहली ने अपना व्याख्यान दिया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ समीर शर्मा ने मुख्य वक्ता और आयोजक विभाग को बधाई दी और अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्रों में नवीन उत्साह और जिज्ञासा उत्पन्न करता है। उन्होंने इस प्रॉजेक्ट के विषय में विस्तार से बताया और कहा कि आईआईटी कानपुर और प्रूटर कंपनी द्वारा संचालित इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधित पाठ्य सामग्री निशुल्क 13 क्षेत्रीय भाषाओं में प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा यह सॉफ्टवेयर छात्रों और अध्यापकों को ट्रांसलेशन संबंधित रोज़गार भी देता है। इसके बाद डॉ.गोपी शर्मा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। इसके साथ साथ उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का भी समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर स्कूल प्रभारी डॉ.दीपिका शर्मा, प्रोदलविंदर सिंह, प्रो.प्रवीण और छात्र उपस्थित थे।