एसपीएन कॉलेज में नशे की रोकथाम पर करवाई गई दो दिवसीय कार्यशाला
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में युवा केंद्र होशियारपुर और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सौजन्य से एनएसएस विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय नशीले मादक पदार्थों के बढ़ते प्रचलन पर रोकथाम था। कार्यशाला में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व भाजपा नेता विजय सांपला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रबंधन समिति की ओर से संजीव आनंद व पूर्व मंत्री पंजाब अरुणेश शाकर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। एन.एस.एस कोर्डिनेटर डॉ.सोनिया शर्मा ने इस कार्यशाला में उपस्थित सभी अतिथियों और छात्रों का औपचारिक स्वागत किया व कार्यशाला के विषय को उपस्थापित किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने अतिथियों और मुख्य वक्ताओं का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्रों को बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता लेने को प्रोत्साहित किया। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने कॉलेज को इस कार्यशाला के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के युवाओं को खोखला करता जा रहा है। एक सशक्त समाज के लिए युवा का सशक्त होना अति आवश्यक है। यह तभी संभव हो सकता है, जब देश का युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के साथ-साथ समाज को भी नशे के नुकसान के विषय में जागरूक कर सके। इसके बाद प्रथम दिन के वक्ता डॉ.एन.के लत्थ ने नशीले मादक पदार्थों पर विस्तार से चर्चा की और समाज में फैल रहे इसके दुष्प्रभाव से छात्रों को अवगत करवाया। दूसरे वक्ता संजीव जख्मी ने भी नशे संबंधी अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए और उन्होंने सरकार द्वारा चल रहे नशे की रोकथाम संबंधी अभियानों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके बाद कार्यशाला के प्रथम दिन छात्रों का नशे के रोकथाम की जागरूकता संबंधी पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता भी करवाई गई। विजयी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। अंत में डॉक्टर सोनिया शर्मा ने अतिथियों और कॉलेज प्रबंधन समिति एवं कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके साथ-साथ उन्होंने इंडियन ऑयल की ओर से उपस्थित सौरव कोरा और युवा केंद्र, होशियारपुर से उपस्थित श्री करण भूषण, नीतीश कुमार और उनके अन्य सहयोगियों का भी विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर समूह एन.एस.एस के छात्रों के साथ-साथ अन्य स्टाफ उपस्थित था।