मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में नई वोट बनवाने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया। इस विषय में कॉलेज के स्वीप नोडल ऑफिसर डॉ.गोपी शर्मा ने बताया कि होशियारपुर डीसी मैडम कोमल मित्तल के निर्देश अनुसार मुकेरिया हल्के में स्वीप के तहत सभी शैक्षणिक संस्थाओं में वोटर जागरूक कैंप और गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन के चलते एसपीएन कॉलेज में 08 नवंबर से 10 नवंबर तक वोट जागरूक कैंप लगाया जा रहा है। इसी अभियान को कामयाब बनाने के लिए कॉलेज में हस्ताक्षर अभियान और पोस्टर एवं स्लोगन निर्माण प्रतियोगिता भी करवाई गई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ समीर शर्मा ने इस विशिष्ट अभियान के लिए डी.सी मैडम कोमल मित्तल और मुकेरिया के एसडीएम श्री अशोक कुमार का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे कॉलेज में भिन्न-भिन्न जागरूकता अभियान और कार्यक्रम करवाए जा रहे है। कॉलेज में लगभग 1400 छात्र वोट का अधिकारी है जिसमे से अधिकतर छात्र अपनी वोट अपने हल्के में बनवा चुके हैं। शेष छात्र इस कैंप में बनवा रहें हैं। इस अवसर पर मुकेरियां के स्वीप नोडल ऑफिसर मनदीप सिंह, बी.एल.ओ रविंदर कुमार का भी इस कैंप में अहम भूमिका निभाने के लिए कॉलेज ने विशेष धन्यवाद किया।