मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में होम साइंस एवं फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला-आर्ट इन एक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के साथ-साथ अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.समीर शर्मा इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। डॉ.समीर शर्मा ने आयोजक विभाग को इस कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कला एवं हस्तकौशल के बारे में उचित जानकारी देने के लिए उपरोक्त विभाग एवं संबंधित विद्यार्थियों द्वारा इस एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन करना मुख्य उद्देश्य था जोकि सफल भी हुआ है। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ एसपीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकेरियां के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया ठाकुर और मैडम चरणजीत कौर के नेतृत्व में एस.पी.एन स्कूल ने प्रतिभागिता ली। इसके साथ ही कैंब्रिज ओवरसीज स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका ठाकुर के सहयोग से मैडम पारुल धीमान और मैडम पूनम डडवाल के नेतृत्व में इस कार्यशाला में भाग लिया। होम साइंस और फैशन डिजाइनिंग विभाग की अध्यक्षा प्रो.हरप्रीत कौर ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने मंडला कला, लिप आर्ट, सुलेख, ब्लॉक पेंटिंग और स्टेंसिल सिखाया। इसके अलावा कार्यशाला में अन्य पेंटिंग कला के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्रो.हरप्रीत कौर ने यह भी कहा कि कला से विद्यार्थियों का कलात्मक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। छात्र कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करना सीखते हैं। इसके माध्यम से हम छात्रों की मानसिकता और रुचि को समझकर उन्हें बेहतर भविष्य की ओर केंद्रित कर सकते हैं। अंत में उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति एवं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का इस कार्यशाला के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर मैडम मोनिका सैनी, मिस जसविंदर कौर, मिस ज्योति, मि. आशीष मिन्हास एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Post Views: 147