मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग व मेडिकल कमेटी ने संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें सिविल हॉस्पिटल मुकेरियां से डॉक्टर वृंदा सिंगला ने अपनी विशिष्ट उपस्थिती दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.चंद्र शेखर ने सभी अतिथियों एवं श्रोताओं का स्वागत किया तथा विषय की उपस्थापना की। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के लिए आयोजक विभाग को बधाई दी। उन्होंने स्वास्थ्य की दैनिक जीवनचर्या में विशेष ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता डॉक्टर वृंदा सिंगला ने छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत शारीरिक आवश्यकताओं को दिनचर्या में शामिल करने पर बल दिया। उन्होंने प्राथमिक उपचार संबधी भी छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अंत में मेडिकल कमेटी की सदस्या डॉ.अमरिंदर कौर ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। इसके साथ उन्होंने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का भी समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समूह आयोजकगण, कॉलेज स्टाफ तथा छात्र भी उपस्थित थे।