मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में वर्ष 2024 का लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया।जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने बताया कि वर्ष के प्रथम त्योहार को कॉलेज ने भव्य रूप से मनाया और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव संजीव आनंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने उनका स्वागत किया और उनके सौजन्य से सम्पूर्ण हुई एफडीपी की जानकारी दी। इसके बाद एफडीपी के सर्टिफिकेट भी अध्यापकों को दिए गए। संजीव आनंद ने अपने वक्तव्य में कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से सभी कॉलेज स्टाफ और छात्रों को बधाई दी और शैक्षणिक संस्था होने के नाते जो भी सामाजिक दायित्व संस्था से अपेक्षित हैं, उन सब में बढ़-चढ़ कर प्रतिभागिता लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.जसमिंदर सिंह ने किया।अंत में सभी कर्मचारियों और छात्रों ने मिलकर लोहड़ी पर्व को खूब रंगारंग रूप में मनाया। इस अवसर पर समूह एसपीएन स्टाफ और छात्र उपस्थित थे।

Previous articleਤਸਵੀਰ ਵਿੱਚ ਭਾਸ਼ਣ ਪ੍ਰਤੀਯੋਗਿਤਾ ਦੌਰਾਨ ਐਨਐਸਐਸ ਯੂਨਿਟ ਦੇ ਵਲੰਟੀਅਰ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ
Next articleब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर में लगाया दांतों एवं जबड़ों का 421वां कैंप