मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा घोषित बीकॉम अंतिम वर्ष के नतीजों में स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज की बी.कॉम छठे सेमेस्टर की छात्रा सलोनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 81.21% अंकों के साथ कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया। हर्षदीप कौर ने 79.78% अंकों के साथ कॉलेज में दूसरा स्थान और मानवी मन्हास ने 78.62% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने यह भी कहा कि कॉमर्स विभाग इससे पहले भी विश्वविद्यालय में अच्छे परिणाम देता आया है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द कॉलेज आकर बीकॉम, एमकॉम अथवा अन्य कोर्सिस में भी एडमिशन ले सकते हैं। एसपीएन कॉलेज में 2024-25 की एडमिशन प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। अभ्यर्थी पंजीकरण के द्वारा अपनी सीट जल्दी सुनिश्चित कर कॉलेज द्वारा दी जा रही भिन्न भिन्न छूट और स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। विद्यार्थियों की इस उत्कृष्ट सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधन समिति एवं कॉलेज के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा ने कॉमर्स विभागाध्यक्षा डॉ.अंजना डडवाल, प्रो.सोनिया अग्रवाल, प्रो.नदीप कौर और अन्य सहयोगी स्टाफ, होनहार छात्रों और उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से बधाई दी।