मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर होशियारपुर डीसी कार्यालय में सम्मानित हुए। इस विषय में कॉलेज के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.गोपी शर्मा ने बताया कि होशियारपुर के 7 ज़ोन में स्वीप गतिविधियों में सक्रीय रहे ब्रैंड एंबेसडर का डी.सी मैडम कोमल मित्तल की अध्यक्षता में साक्षात्कार हुआ। इसमें मुकेरियां स्वीप नोडल अधिकारी मनदीप सिंह के नेतृत्व में एसपीएन कॉलेज के रवित डडवाल और शालू ने निर्भीक और आत्म विश्वास के साथ स्वीप संबंधी गतिविधियों और लोगों को वोट संबंधी जागरूक करने वाले अपने अपने अनुभव सांझें किए। ज़ोन का प्रतिनिधित्व करते हुए इन दोनों छात्रों को सम्मानित किया गया। ए.डी.सी राहुल चाबा ने इन्हे सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। एसडीएम अशोक कुमार ने भी इन्हे अपने कार्यालय में सम्मानित किया और इनकी प्रशंसा की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने छात्रों को और कॉलेज स्वीप नोडल अधिकारी डॉ.गोपी शर्मा को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे भी स्वीप गतिविधियों में कॉलेज की सक्रीय भूमिका निभाने के लिए उन्हे प्रेरित किया। कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने डीसी मैडम कोमल मित्तल, मुकेरियां के एसडीएम अशोक कुमार, जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रीत कोहली और चुनाव आयोग की गठित स्वीप टीम का धन्यवाद किया। जिनके दिशा निर्देशन में छात्र सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी सक्रीय भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर मुकेरियां ज़ोन स्वीप नोडल अधिकारी मनदीप सिंह ने भी अपनी सक्रीय भूमिका निभाते हुए छात्रों को समय-समय पर प्रोत्साहित किया, जिसके लिए उनकी भी विशेष सराहना की गई।