मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां के बायोलॉजी विभाग ने पर्यावरण को समर्पित रंग बिरंगी पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस विषय में बायोलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ.गुरप्रीत कौर ने बताया कि पर्यावरण के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति युवाओं में प्रेम भावना को बढ़ाने के लिए उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस आयोजन में छात्रों द्वारा रंग बिरंगे पुष्पों से युक्त पौधे लाए गए एवं कॉलेज के प्रांगण में लगाए गए। बीएससी मेडिकल के छात्रों द्वारा पुष्पों की विशेष जानकारी भी प्रदर्शनी में सांझी की गई। इसके साथ साथ विभागीय छात्रों ने अन्य वनस्पतियों की भी जानकारी दी जो प्रति दिन हमारे जीवन में काम आ सकती हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. समीर शर्मा ने बायोलॉजी विभाग के इस आयोजन के लिए सराहना की और प्रकृति के संरक्षण में और भी इस संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ.गुरप्रीत कौर ने बताया कि बायोलॉजी विभाग की प्रो.ईशा और प्रो.मीनू के सफल निर्देशन में छात्रों ने यह वनस्पति प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। उन्होंने अंत में कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ समीर शर्मा का समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समूह बायलॉजी विभाग के छात्र उपस्थित थे।