मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां के कॉमर्स विभाग ने  राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) के सहयोग से “प्रतिभूति बाजार और धन प्रबंधन में करियर” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने किया। विभागाध्यक्ष डॉ.अंजना डडवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कॉमर्स छात्र परिषद की सदस्या सुगंधी ने वक्ताओं का परिचय दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कॉलेज के प्रिंसिपल समीर शर्मा ने अपने उद्घाटन भाषण में युवाओं के कौशल विकास पर जोर देते हुए बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों को प्रतिभूति बाजार, धन प्रबंधन और स्टॉक एक्सचेंज में करियर बनाने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करती हैं। सत्र का नेतृत्व सेबी और NISM की प्रशिक्षक, श्रीमती अनीता सैनी ने किया। उन्होंने प्रतिभूति बाजार और धन प्रबंधन की बुनियादी जानकारी देते हुए शेयर, बॉन्ड और डेरिवेटिव्स जैसे वित्तीय साधनों की जानकारी दी। दूसरे दिन, सेबी और NISM के प्रशिक्षक व कंपनी सचिव, नागेश कुमार ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस, स्टॉक एक्सचेंज और स्टार्टअप इकोसिस्टम पर मार्गदर्शन दिया। कार्यशाला का समापन प्रो.मंदीप कौर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया, जिसमें उन्होंने इस आयोजन के व्यावहारिक लाभों पर प्रकाश डाला। इसके साथ उन्होंने विशिष्ट वक्ताओं के साथ साथ कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय-समय पर सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रो.सोनिया अग्रवाल, प्रो.महिमा सहित समूह कॉमर्स विभाग उपस्थित रहा।