मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल ने अंतिम वर्षीय स्नातकोत्तर और स्नातक के छात्रों के लिए रिज्यूम लेखन पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित करवाया। कार्यक्रम के विषय में प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो.पंकज सरीन ने बताया कि कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के दिशा निर्देश में छात्रों को रोजग़ार और पढ़ाई के साथ साथ व्यक्तित्व कौशल विकास के लिए श्रृंखलाबद्ध ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। इस श्रृंखलाबद्ध ट्रेनिंग कार्यक्रम के चौथे व्याख्यान में केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर डॉ.जसमिंदर सिंह ने रिज्यूम लेखन पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने रिज्यूम पर विशेष बल देते हुए छात्रों को प्रभावी रिज्यूम बनाने की विधि बताई। किसी भी स्थान में आवेदन करने के लिए रिज्यूम एक महत्वपूर्ण सोपान है। रिज्यूम आवेदक के विषय में संक्षिप्त और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है और इसके साथ-साथ अच्छा रिज्यूम आवेदक का विशेष प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के पास उचित ज्ञान होते हुए भी तकनीक न होने के कारण रिज्यूम को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पाते। अंत में करियर और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो.पंकज सरीन ने कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का विशेष रुप से धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समूह कॉलेज स्टाफ के साथ साथ कॉलेज के छात्र सम्मिलित हुए।