मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय के पोस्टग्रेजुएट केमिस्ट्री विभाग ने प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा के दिशा निर्देशन में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन करवाया जोकि रिसर्च लेखन पर आधारित था। इस ऑनलाईन व्याख्यान में डॉ.केवल कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर (महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी, बठिंडा) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। डॉ.केवल कुमार एसपीएन कॉलेज के एलुमनी भी रहें है। जिन्होंने वर्ष 2007 में कॉलेज से अपनी स्नातक उत्तीर्ण की। उन्होंने अपने वक्तव्य में केमिस्ट्री संबंधित नूतन शोध चर्चाओं पर प्रकाश डाला व केमिस्ट्री संबंधित रिसर्च लेखन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार सहित चर्चा की। केमिस्ट्री विभाग की प्रो.रेखा ने मुख्य वक्ता के विषय में विस्तृत जानकारी दी और विषय उपस्थापन किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने आयोजक विभाग को इस व्याख्यान के लिए बधाई दी और आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में केमिस्ट्री विभाग की अध्यक्षा प्रो.प्रवीण सैनी ने मुख्य वक्ता के साथ साथ कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का समय समय पर विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के डॉ.जसमिंदर सिंह, प्रो.सारांश गुलेरिया, प्रो.हरप्रीत सिंह, प्रो.तानिया के साथ-साथ समूह केमिस्ट्री विभाग उपस्थित था।