मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय मुकेरियां के इतिहास विभाग, रेड रिबन और यूथ क्लब ने गांधी जयंती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। छात्रों को अपने संबोधन में उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन पर अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने सिद्धांतों, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर यह साबित कर दिया कि सत्य के मार्ग पर चलकर दुनिया की बड़ी से बड़ी समस्या का सामना किया जा सकता है। उनके सफल सत्याग्रह आंदोलन हमें सिखाते हैं कि परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी प्रतिकूल क्यों न हों, सत्य की हमेशा जीत होती है। इस अवसर पर इतिहास विभाग की अध्यक्ष एवं रेड रिबन की प्रभारी प्रो.अनुराधा ने कहा कि महात्मा गांधी जिन्हें हम आदरपूर्वक “बापू” कहते हैं, हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलने को कहते थे, ऐसा उनका दृढ़ विश्वास था कि युद्ध बिना लड़ाई और हिंसा के जीते जा सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से भी अपने विचार साझा किये। इस भाषण प्रतियोगिता में रवनीत, नवजोत, ईशा, रिया तथा राघव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में विभागाध्यक्ष प्रो.अनुराधा ने महाविद्यालय प्रबंधन समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा को विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ.गुरप्रीत कौर, प्रो.तरनदीप कौर प्रो.चेतना और सभी विद्यार्थी सजगता के साथ उपस्थित थे।