मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): एस.पी.एन कॉलेज के इनोवेशन और उद्यमिता प्रकोष्ठ (आई.आई.सी) को शिक्षा मंत्रालय ने नवाचार व उद्यमिता संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 3-स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है। इस उपलब्धि के लिए आई.आई.सी को कार्यशालाओं, हैकथॉन, मार्गदर्शन कार्यक्रमों एवं स्टार्टअप इनक्यूबेशन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए मान्यता मिली है। प्रधानाचार्य डॉ.समीर शर्मा के नेतृत्व व प्रबंधन के सहयोग ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने इसे टीम की मेहनत व छात्रों के उत्साह का परिणाम बताते हुए नवाचार को शिक्षा का आधार बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार का सम्मान कॉलेज को शिक्षा और नवाचार में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करता है। आई.आई.सी प्रभारी डॉ.दीपिका शर्मा ने कॉलेज प्रबंधन समिति व प्रधानाचार्य के सहयोग के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।