मुकरियाँ,(राजदार टाइम्स): एसपीएन कॉलेजिएट स्कूल का कक्षा 12वी का परिणाम शानदार रहा। इस विषय में कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ.अरुण कुमार ने जानकारी दी कि कॉलेजिएट स्कूल की छात्रा सिमरनजीत कौर ने 95.6% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। नवरूप कौर और अमनदीप कौर ने 93.6% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। विकास कलसी ने 91.2% अंक लेकर विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने छात्रों को इस विशिष्ट उपलब्धि को हासिल करने के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी बताया कि 11वी और कक्षा 12वी की एडमिशन प्रक्रिया कॉलेज में ज़ोर शोर से चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द पंजीकरण करवा के भिन्न स्कॉलरशिप और अन्य लाभ उठा सकते हैं। वाईफाई की सुविधा से युक्त कैंपस मैं विषयगत आधुनिक लैब, पुस्तकालय और इस जैसी अनेक सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके अलावा यहां कॉलेज के अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। कॉलेज प्रबंधन समिति और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा ने विभागीय अध्यापकों के साथ-साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को भी विशेष बधाई दी।

Previous articleकक्षा +2 में कमाही देवी के रोहित जिला में अव्वल
Next articleहलका होशियारपुर क़ो राज सरीखे नेता की जरुऱत : डा.रवजोत