एसओएफ ओलंपियाड द्वारा कै6िब्रज इंटरनैशनल स्कूल के प्रधानाचार्य तथा एसओएफ परीक्षा इंचार्ज हुई स6मानित
दसूहा,(राजदार टाइम्स): कै6िब्रज इंटरनैशनल स्कूल के प्रधानाचार्य के प्रभावशाली नेतृत्व तथा दूरदर्शिता के कारण ही बच्चे हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। स्कूल के बच्चे न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि अन्य गतिविधियों में अपने बढिय़ा प्रदर्शन के कारण स्कूल के नाम को चार चाँद लगा रहे हैं। एसओएफ ओलंपियाड की २०२२-२३ की अलग-अलग परीक्षाओं में पंजाब तथा चंडीगढ़ जोन में विद्यार्थियों के असाधारण प्रदर्शन, परीक्षा के बढिय़ा संचालन,बच्चों का उचित मार्गदर्शन करने तथा ऐसी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी गुप्ता तथा एसओएफ परीक्षा इंचार्ज श्रीमती रितु रामबानी तथा श्रीमती नेहा सैली को स6मानित किया गया। एसओएफ ओलंपियाड की तरफ से स्कूल के प्रधानाचार्य को 10 हजार रूपये का चैक, ट्रॉफ़ी तथा प्रमाण पत्र एवं एसओएफ परीक्षा इंचार्ज को भी 5-5 हजार रूपये का चैक, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र से स6मानित किया गया। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनल ग्रुपके प्रधान केके वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल तथा सीईओ राघव वासल ने भी स्कूल के प्रधानाचार्य ओपी गुप्ता तथा अध्यापकों को शुभकामनाएँ दी।
Home Daily News एसओएफ ओलंपियाड द्वारा कै6िब्रज इंटरनैशनल स्कूल के प्रधानाचार्य तथा एसओएफ परीक्षा इंचार्ज...