फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): लोकसभा चुनाव के दौरान करीब तीन दशक बाद पंजाब में अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अवतार सिंह मंड ने होशियारपुर लोकसभा हलके से बीजेपी प्रत्याशी अनीता सोम प्रकाश की जीत को शत-प्रतिशत यकीनी बताया है। उन्होंने कहा कि बेशक विपक्षी दल अपने राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए किसान संगठनों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भडक़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। क्योंकि गांवों के लोग भी पंजाब का विकास चाहते हैं और उन्होंने पिछले दस वर्षों में देखा है कि केवल भाजपा ही देश का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने विधानसभा चुनाव से पहले किसानों को राज्य स्तर पर एमएसपी कानून बनाने की गारंटी दी थी लेकिन सत्ता में आने के बाद आप सरकार और पार्टी दोनों एमएसपी अपने वायदे से पपलट गये हैं। जिसका खामियाजा आप पार्टी को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वह खुद किसान परिवार से आते हैं और दावे के साथ कह सकते हैं कि आजादी के बाद से अगर कोई सरकार किसानों के कल्याण को लेकर गंभीरता से काम कर रही है तो वह केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार है। जिसने विशेष रूप से छोटे, गरीब और भूमिहीन किसानों के आर्थिक उत्थान के लिए किसान सम्मान योजना शुरू की। जिसके तहत किसानों को हर साल तीन किस्तों में छह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। इतना ही नहीं फसल के न्यूनतम मूल्य में ऐतिहासिक वृद्धि, फसल बीमा योजना, सेमी-कोटेड यूरिया, स्वास्थ्य कार्ड, कुसुम, ई-नाम जैसी कई किसान कल्याण योजनाएं शुरू की गई हैं। मंड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के किसानों का ही नहीं बल्कि सिख समुदाय का भी बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने जहां करतारपुर साहिब का लांघा खुलवाया वहीं तालिबानी अत्याचार से अफगान सिखों को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों सहित सम्मान के साथ भारत लाकर बसाने का सराहनीय कार्य भी किया है। इसलिए वह व्यक्तिगत रूप से किसानों और पंजाबियों से अपील करते हैं कि पंजाब की भलाई के लिए होशियारपुर के साथ ही राज्य की सभी तेरह सीटों पर कमल के चुनाव चिन्ह वाला बटन दबाकर भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें ताकि चार सौ पार के लक्ष्य को साधते हुए एक बार फिर केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार बना कर पंजाब की प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया जा सके।