फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): सेवानिवृत्त लेक्चरर गुरमीत सिंह लूगा की प्रेरणा से एन.आर.आई रूड़की निवासी गोरखनाथ की पत्नी सरबजीत कौर ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए राजकीय प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय रूड़की के विद्यार्थियों को जूते, मोजे एवं कोट वितरित किये। एनआरआई उक्त सामग्री परिवार द्वारा वितरित करने हेतु रिटा.लखपुर से प्रिंसिपल जसविंदर सिंह बांगड़ विशेष तौर पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने कहा कि एन.आर.आई सरबजीत कौर का परिवार विदेश में रहते हुए भी पंजाब की मिट्टी से जुड़ा हुआ है। इस परिवार द्वारा अक्सर गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास किये जाते रहते हैं। इस अवसर पर सरपंच उषा रानी रूड़की, सरपंच सुमन धीनपुरा व स्कूल प्रभारी दीप कुमार व स्टाफ एन.आर.आई परिवार के प्रयासों की सराहना की गई साथ ही आरटी.लेक्चरर गुरुमीत सिंह लूगा और रिटा.प्रिंसिपल जसविंदर सिंह बांगड़ का भी विशेष धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर रिटा.हेड मास्टर नरेश कोहली, लेक्चरर हरजिंदर गोगना, प्रियंका कुमारी, सरबजीत कौर, खरै लाल, चमन लाल पंच, नवजोत रानी, ​​लक्की पंच आदि मौजूद थे।