एसपीएन कॉलेज में मनाया गया वल्र्ड एड्स दिवस
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): स्वामी प्रेमानंद महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब तथा बायलॉजी विभाग की ओर से वल्र्ड एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.समीर शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि विश्व में हर वर्ष 1 दिसंबर को एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में 23 लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त हैं जो हमारे समाज के लिए चिंता का विषय है और इस बीमारी के प्रति विशेष रूप से छात्र जीवन में जागरूक होना बहुत जरूरी है, ताकि देश के युवाओं को बचाया जा सके। मुख्य वक्ता के रूप में बायलॉजी विभाग की अध्यक्षा डॉ.गुरप्रीत कौर ने एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी दी और इसके भिन्न भिन्न परिणामों के बारे में भी सचेत किया। प्रो.तरणदीप कौर ने इस अवसर पर बखूबी मंच संचालन किया। अंत में रेड रिबन क्लब की इंचार्ज प्रोफेसर अनुराधा ने प्रबंधन समिति व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.समीर शर्मा का विशेष सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया तथा उपस्थित सभी श्रोताओं का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो.मीनू, प्रो.ईशा, प्रो.रितू, प्रो.चेतना, परमजीत व अन्य अध्यापक भी विशेष रूप से उपस्थित थे।