होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): शहीद भगत सिंह क्रिकेट अकादमी मलमजारा की तरफ से श्री गुरू रविदास महाराज जी के जन्म दिवस को समर्पित पहला पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामैंट तारा चंद की अगुवाई में करवाया गया। जिसमें एचडीसीए टीम ने मॉडल टाउन क्रिकेट क्लब होशियारपुर को 2 विकेट से हराकर पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामैंट पर कब्जा किया। जानकारी देते हुए तारा चंद ने बताया कि टूर्नामैंट का फाईनल मुकाबला एचडीसीए और मॉडल टाउन क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर माडल टाउन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बनाए। जिसमें कप्तान गौरव शर्मा ने 83, सनी कुमार ने 33 रनों का योगदान दिया। एचडीसीए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हैरल, गुरमुख, कर्मवीर, कुलवीर हैप्पी ने 2-2 विकेट तथा अमृत ने 1 विकेट प्राप्त किया। एचडीसीए की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी 19.4 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामैंट पर कब्जा जमाया। जिसमें हैरल वशिष्ठ ने शानदार 73, निशु 31, कप्तान कुलदीप धामी ने 15, पुलकित शर्मा 12, अमृतपाल ने नावाद 10 रनों का योगदान दिया। इस फाइनल मैच में विशेष तौर पर पहुंचे एचडीसीए अध्यक्ष डॉ.दलजीत सिंह खेला व सचिव डॉ.रमन घई ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया तथा टूर्नामैंट कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने क्रिकेट को उत्साहित करने के लिए इस प्रकार के प्रयासों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर हैरल वशिष्ठ की शानदार पारी व दो विकेट प्राप्त करने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच तथा माडल टाउन क्लब के कर्मवीर को मैन आफ द सीरिज़ से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच में अम्पायर की भूमिका मुनीश शर्मा व कुलदीप सिंह ने बाखूबी निभाई। इस मौके पर दलजीत सिंह, अमित मेहता, सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार, तेजविंदर सिंह तेजू, संदीप मिंट्टू, लक्की बाबा, तरनजीत सिंह, जसवीर बिट्टू, रोहित मलमजारा, लोहा मलमजारा आदि उपस्थित रहे।