होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): एच.डी.सी.ए की तरफ से लड़के और लड़कियों का विंटर कैंप 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक एसडीसीए कीग्राउंड रेलवे मंडी मे लगाया जा रहा है। जानकारी देते हुए एस.डी.सी.ए सचिव डा.रमन घई ने बताया कि इस कैंप में बैटिंग, बोलिंग, फिल्डिंग व ट्रेनिंग कीबारिकियों से अवगत करवाया जाएगा। इस कैंप में खिलाड़ियों के मैच भी खिलवाए जाएंगे। डा.घई ने बच्चों को इस कैंप में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस कैंप में जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला महिला कोच दलविंदर कल्याण, दलजीत धिमान, मदन लाल डडवाल खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के प्रति अवगत करवाएंगे।