जालंधर,(राजदार टाइम्स): अनुसूचित जाति आयोग पंजाब के पूर्व चेयरमेन व भारतीय जनता पार्टी पंजाब के उपाध्यक्ष राजेश बाघा ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर अपने गांव बोलीना दोआबा में स्थित विद्या सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के मंदिर में हर साल की तरह शिक्षा के नाम पर एक दीपक जलाकर दिवाली मनाई। बातचीत करते हुए राजेश बाघा ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है, जहां आने से ज्ञान के साथ-साथ भविष्य भी मिलता है. इसलिए वे हर साल अपने गांव के स्कूल में दीपक जलाकर दिवाली मनाते हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली के इस पवित्र दिन पर हम सभी को विश्व शांति के लिए ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करनी चाहिए।