बच्चों ने डांस, कोरियोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, गिधे व भांगड़ा से मोह लिया दर्शकों का मन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल चगरां में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बचपन एवं एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल नई दिल्ली के उपाध्यक्ष कृष्ण शर्मा ने पहुँच की। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने डांस, कोरियोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, गिधे व भांगड़ा से दर्शकों का मन मोह लिया।प्रोग्राम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन को देखने के बाद उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा ने कहा कि यह सब शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है और यह बड़े सम्मान की बात है कि इस स्कूल के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर खेलों और विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के शुरुआती जीवन में शिक्षकों और बच्चों के माता-पिता की अहम भूमिका होती है। जब बच्चा स्कूल में पढ़ता है तो सबसे पहले वह शिक्षकों के संपर्क में आता है। शिक्षक ही बच्चे को समाज में रहने लायक बनाते हैं और बच्चों के लिए क्या बुरा है और क्या अच्छा है। इसकी जानकारी देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का कर्तव्य है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छा नागरिक बनायें और यदि उन्हें लगे कि बच्चा किसी बुरी संगत में फंस रहा है तो तुरंत माता-पिता को सूचित करें। इसके बाद बच्चा माता-पिता के माध्यम से समाज में कदम रखता है। प्रोग्राम के अंत में विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमिक हाई स्कूल के चेयरमैन अमित मेहता, एकेडमिक हाई स्कूल के अध्यक्ष जेएल मेहता, एकेडमिक हाई स्कूल की डीन रितिका मेहता, विभिन्न विषयों के शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।