खुशियां बांटने से खुशी दोगुनी हो जाती है और मानसिक शांति मिलती है-परमजीत सचदेवा
आशा किरण स्पेशल स्कूल में मनाई गईं दिवाली
होशियारपुर,(तरसेम दीवाना): आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों, स्कूल स्टाफ ने स्पेशल बच्चों के साथ मिलकर दिवाली मनाई और इस मौके पर समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा के नेतृत्व में सभी स्टाफ सदस्यों को उपहार भी बांटे गए। अपने संबोधन में परमजीत सिंह सचदेवा ने कहा कि खुशियां बांटने से दोगुनी हो जाती है, इसलिए खुशी के मौके पर दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करना चाहिए, जिससे मन को संतुष्टि मिलती है, उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई कर रहे सपेशल बच्चों के साथ समय बिताना हमेशा मानसिक शांति देता है। इस मौके पर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह ने सभी को दिवाली की बधाई दी और इस समय वोकेशनल प्रोजेक्ट के तहत स्कूल में चलाए जा रहे कैंडल प्रोजेक्ट पर संतोष जताया। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष तरणजीत सिंह ने स्टाफ के बीच बोनस बांटा और स्कूल स्टाफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की गई, इस मौके पर स्कूल की छात्रा जैस्मीन का जन्मदिन भी मनाया गया। इस समय आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू, राम आसरा, कर्नल गुरमीत सिंह चेयरमैन हॉस्टल कमेटी, ज्योति, बरिंदर कुमार आदि उपस्थित थे!
Previous articleਪ੍ਰੈਸ ਕਾਨਫਰੰਸ ਨੂੰ ਸੰਬੋਧਨ ਕਰਦੇ ਹੋਏ ਸਾਬਕਾ ਕੇਂਦਰੀ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਸਾਬਕਾ ਚੇਅਰਮੈਨ ਐੱਸਸੀ ਕਮਿਸ਼ਨ ਵਿਜੇ ਸਾਂਪਲਾ
Next articleव्योमकेश इंटरनेशनल स्कूल में संगोष्ठी का दृश्य