कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्वामी जी के जीवन के विषय में लेक्चर, भजन एवं कविताएं
दसूहा,(राजदार टाइम्स):
आर्य समाज दसूहा के अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार बस्सी के नेतृत्व में आर्य समाज के समूह सदस्यों के सहयोग से ऋषि निर्वाण दिवस (दीपावली) बहुत ही श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया। करवाए गए कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ द्वारा की गई। कार्यक्रम में आर्य समाज दसूहा के अध्यक्ष एडवोकेट विजय कुमार बस्सी एवं उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार चोपड़ा ने स्वामी दयानंद जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करने के लिए प्रेरित किया तथा जात पात, पाखंड़, अंधविश्वास का विरोध करने के लिए प्रेरित किया। करवाए गए कार्यक्रम में डीएवी सीनियर सेकैंडरी स्कूल दसूहा, दयानंद आदर्श विद्यालय, डी.ए.वी पिंडी दास स्कूल, एस.वी.एन सीनियर सेकैंडरी स्कूल लमिन पंडौरी के समूह विद्यार्थी एवं स्टाफ उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा स्वामी जी के जीवन के विषय में लेक्चर, भजन एवं कविताएं प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर ओंकार नाथ रलहन, राम रतन शर्मा, अमित कुमार बस्सी, श्रीमती उषा रल्हन, प्रिंसिपल चैन सिंह, प्रिंसिपल जे.पी चौहान, प्रिंसिपल राजेश गुप्ता, वकील पुनीत बस्सी, सुमित चोपड़ा, हैड़मास्टर रमेश जसवाल, जसवीर सिंह शास्त्री, प्रिंसिपल सोनू ऋषि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को बिस्किट एवं समूह उपस्थित सज्जनों को ऋषि लंगर भी प्रदान किया गया।