18 जून तक वाहन व ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाएं देने वाला आनलाइन पोर्टल मेंटेनेंस के कारण रहेगा बंदः आरटीओ रविंदर गिल

उक्त दिनों में जिन कागजातों की अवधि हो रही है खत्म उनको 24 जून तक नहीं लगेगा कोई भी जुर्माना

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी रविंदर सिंह गिल ने बताया कि वित्त विभाग की ओऱ से वाहन व ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिए फीस, टैक्स भरने वाला आनलाइन पोर्टल मैंटीनेंस के कारण 14 जून से 18 जून तक बंद रहेगा। इस संबंधी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पंजाब की ओर से पत्र जारी कर यह बताया गया है कि जिन वाहनों के कागजात या ड्राइविंग लाइसेंस इन चार दिनों में खत्म हो रहे हैं तो आम जनता की सुविधा के लिए उन कागजातों की अवधि पांच दिन के लिए और बढ़ा दी गई है ताकि उन्हें लेट फीस या जुर्माना न भरना पड़े।रिजनल ट्रांसपोर्ट अधिकारी ने बताया कि 18 जून 2024 तक आई.एफ.एम.एस पोर्टल बंद रहेगा और कोई भी वाहन या सारथी पेमेंट नहीं होगी। आर.सी, लाइसेंस, परमिट व अन्य सेवाएं बंद रहेंगी परंतु इन दिनों में जिन कागजातों की अवधि खत्म हो रही है, उन पर 24 जून 2024 तक कोई भी जुर्माना नहीं लगेगा।

Previous articleभैंगापन सहित नेत्र रोगों के चाईल्ड स्पैशलिस्ट अमित गुप्ता फगवाड़ा में देंगे सेवाएं
Next articleबाल समागम संबंधी जानकारी देते हुए संयोजक एसपी सिंह