होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): स्वास्थ्य संस्थानों में मानक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा द्वारा एसडीएच गढ़शंकर और आम आदमी क्लिनिक बठ्ठल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उनके साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद आसिफ और भूपिंदर सिंह भी मौजूद रहे। डॉ.बलविंदर कुमार डमाणा ने पहले एसडीएच गढ़शंकर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोख राम के सहयोग से मरीजों के लिए सरकारी आपूर्ति के तहत आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जांच की और मरीजों की मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने को कहा ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले 70 प्रतिशत मरीज आयुष्मान योजना के तहत कवर हों। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा तथा बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए मानकों का पालन करने के निर्देश दिये। बाद में उन्होंने आम आदमी क्लीनिक बठ्ठल का दौरा किया। उन्होंने सभी जीवन रक्षक दवाओं के भंडार एवं साफ-सफाई की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा अधिकारियों व अन्य स्टाफ को मरीजों का रिकार्ड रखने व मरीजों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए।