फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): आम आदमी पार्टी की तरफ से किसानों और आढ़तियों के साथ मिल कर केन्द्र सरकार की पंजाब विरोधी नीतियों के खिलाफ चंडीगढ़ में किये रोष प्रदर्शन में शामिल होने के पश्चात फगवाड़ा में वार्तालाप के दौरान पार्टी के जिला सचिव ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पंजाब से सौतेला व्यवहार कर रही है। केन्द्रीय एजेंसी एफ.सी.आई द्वारा शैलरों में धान की नई फसल रखवाने के लिये जानबूझ कर जगह खाली नहीं की जा रही। जबकि अन्य प्रदेशों में केन्द्रीय एजेंसी द्वारा शैलरों से चावल उठवा कर देश भर में डिस्ट्रिब्यूट किया जा चुका है। पंजाब की मंडियों में पहुंच चुका 160 लाख मीट्रिक टन धान शैलरों में स्टोर किया जाना था। जगह न होने की वजह से लिफ्टिंग का काम ठप्प है। मंडियों में फसल का अंबार लगा है। बरसात होने पर यह फसल खराब होने का खतरा मंडरा रहा है। जिससे शैलर मालिक भी परेशान हैं और किसान भी दुखी हैं। यह सब तीन काले कानून रद्द करवाने के लिये किसानों द्वारा किये अंदोलन का बदला लेने की नीयत से किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि आढ़तियों का कमिशन भी केन्द्रीय खरीद एजेंसी द्वारा दो से बढ़ा कर ढाई प्रतिशत नहीं किया जा रहा। चंडीगढ़ के रोष प्रदर्शन में उनके साथ शामिल होने वालों में जिला योजना बोर्ड के चेयरपर्सन ललित सकलानी, जिला कैशियर हरिओम गुप्ता, ब्लाक प्रधान गोपी बेदी, कुलविन्द्र सिंह, जतिन्द्र सिंह, हरजीत जोशी भी थे।