MP के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी का किया स्वागत
दसूहा,(राकेश राणा): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी मध्य प्रदेश, हरदीप सिंह रूबी साही पूर्व हाकी टीम के कोच तथा भाजपा स्पोर्ट्स सैल के उपाध्यक्ष आज पूर्व अध्यक्ष नगर कौंसिल दसूहा व भाजपा नेता डा.हरसिमरत सिंह सन्नी साही के गृह निवास पर विशेष तौर पर पहुंचे। जिनका समूह साही परिवार द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया। BJP नेता डा.हरसिमरत सिंह साही ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं, कंडी तथा बेट क्षेत्र में आ रही समस्याओं तथा दसूहा को जिला बनाने संबंधी विचार-विमर्श किया।

उन्होंने बताया कि शहर भीतर जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, अंदरूनी हिस्सों में सीवरेज प्रणाली ठीक नहीं है। बरसात में पानी के निकास संबंधी कोई प्रबंध नहीं है। इस के अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटो तथा पार्किंग की व्यवस्था ठीक ना होने से भी लोगों में काफी परेशानी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया हर एक वायदा सफेद हाथी साबित हो रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने भरोसा दिया के वह इस संबंधी पार्टी हाई कमान के साथ बातचीत करेंगे तथा जल्द इस विचार को अमल में लाया जाएगा तथा लोगों की मुश्किलों को हल किया जाएगा। इस समय पर पूर्व संसदीय सचिव बीबी सुखजीत कौर साही भी उपस्थित थी।